
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सिरीज़ के अंतिम और निर्णायक मुक़ाबले में आख़िरी दिन का खेल बाक़ी है.
आख़िरी दिन यह तय होगा कि इंग्लैंड सिरीज़ जीतेगी या भारतीय टीम सिरीज़ को ड्रॉ करा पाएगी. भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए, तो इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए महज़ 35 रन बनाने हैं.
मैच में जीत भारत को सिरीज़ में 2-2 की बराबरी पर लाएगी, लेकिन इंग्लैंड की टीम जीती तो सिरीज़ 3-1 से उसके नाम हो जाएगी.
यह मैच भी इस पूरी सिरीज़ की तरह उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.
शुरुआती दो दिनों में दोनों टीमों की पहली पारी सिमट गई. इंग्लैंड को 23 रनों की छोटी सी बढ़त मिली लेकिन भारत ने दूसरे दिन ही इंग्लैंड पर 52 रनों की बढ़त बना ली थी.