
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का द ओवल में अभ्यास सत्र के दौरान सरे के ग्राउंड स्टाफ़ से तीखी बहस हुई है.
गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट से शुरू होने जा रहा है. ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर होगा.
ये इंग्लैंड के मशहूर ‘सरे काउंटी क्रिकेट क्लब’ का ग्राउंड है.
नेट सेशन के वीडियो में गंभीर को सरे के प्रमुख ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस की ओर उंगली उठाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में गंभीर कहते सुनाई देते हैं, “आप हमें ये नहीं बता सकते कि क्या करना है” और “आप सिर्फ़ ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं”.
इस वीडियो को इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.