
व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ चल रही ट्रेड डील की प्रगति से निराश हैं.
उनका मानना है कि भारत पर लगाया गया 25 फ़ीसदी टैरिफ़ इस स्थिति को सुधारने और उसका समाधान निकालने में मदद करेगा.
बुधवार को हैसेट ने कहा, “भारत का बाज़ार काफ़ी हद तक अमेरिकी उत्पादों के लिए बंद रहा है, जबकि अमेरिका का बाज़ार उनके लिए पूरी तरह खुला रहा है. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ हुई प्रगति से संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह टैरिफ़ अमेरिकी जनता के लिए फायदेमंद होगा.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा. इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
भारत पर लगाए गए टैरिफ़ को लेकर हैसेट ने कहा, “अब जो होगा वह यह है कि भारत अपने उत्पादों की क़ीमत अमेरिका में घटाएगा, ताकि वह अपनी बाज़ार हिस्सेदारी बनाए रख सके.”
उन्होंने यह भी कहा, “दूसरे देश भी ऐसा कर रहे हैं. इसके बाद भारत शायद उन नीतियों पर दोबारा विचार करेगा, जिनकी वजह से यह टैरिफ़ लगाना पड़ा.”