
पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच भारत ने सिंधु जल संधि को ‘निलंबित’ कर दिया और ‘एक बूंद भी पानी न जाने देने’ की बात कही है.
उधर पाकिस्तान ने कहा है कि अगर पानी रोकने या मोड़ने की कोशिश की गई तो वह इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ मानेगा. साथ ही उसने शिमला समझौते समेत सभी द्विपक्षीय समझौतों से हटने की धमकी दी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 65 साल पहले हुई इस जल संधि के तहत दोनों देशों के बीच नदियों के जल प्रबंधन को लेकर समझौता हुआ था और इसके बाद दोनों देशों के बीच साल 1965, 1971 और 1999 में तीन बड़े युद्ध हुए लेकिन इस संधि पर असर नहीं पड़ा.
लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत ने जिन कड़े क़दमों का एलान किया उनमें यह सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
भारत ने कहा है कि उसका यह फ़ैसला तब तक जारी रहेगा जब तक “पाकिस्तान विश्वसनीय और स्थाई रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को छोड़ नहीं देता.”