
फ़िल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई कर इंडस्ट्री के जानकारों और दर्शकों को चौंका दिया है.
यशराज फ़िल्म्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, फ़िल्म की दूसरे दिन की कमाई 26.25 करोड़ रुपये रही, जबकि रविवार को तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
इस तरह फ़िल्म ने पहले वीकएंड में कुल 84 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
सोमवार (चौथे दिन) को भी फ़िल्म ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए चार दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.