
बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के भगुवाला के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरेली से हरिद्वार जल लेने जा रहे दो भाइयों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 25 वर्षीय शोभित पाल की मौत हो गई, जबकि उसका 18 वर्षीय छोटा भाई सौरभ पाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने शोभित पाल को मृत घोषित कर दिया। सौरभ का अभी भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।

मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों सगे भाई बरेली से हरिद्वार जल लेने के लिए निकले थे। मृतक शोभित पाल कपड़ों की दुकान पर नौकरी करता था। उसकी शादी सिर्फ एक साल पहले हुई थी और उसकी चार महीने की एक बेटी भी है। युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।