
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन हो गया है.
यह जानकारी उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूँ.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन के निधन पर दुख ज़ाहिर किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि शिबू सोरेन एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ.
झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को बताया है कि ‘शिबू सोरेन करीब दो महीने से दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती थे. फ़िलहाल हेमंत सोरेन भी गंगा राम हॉस्पिटल में ही हैं, वो शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे.’