
Raksha Bandhan Upay: साल 2025 में 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ-साथ बहनें यदि कुछ विशेष उपाय करती हैं तो उनके भइया को नकारात्मक ऊर्जा, खराब सेहत और असफलता आदि से छुटकारा मिल सकता है। चलिए अब जानते हैं रक्षा बंधन के दिन बहनों द्वारा करने वाले तीन सिद्ध उपायों के बारे में।
Raksha Bandhan 2025 Upay: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और विश्वास को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करके उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं, जिसके बदले में भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। वचन के साथ-साथ आजकल गिफ्ट देने की परंपरा भी चल रही है। द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। साल 2025 में 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ श्रावण माह का समापन होगा, जिस दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन यदि बहनें कुछ विशेष उपाय करती हैं तो उनके भाई की कई समस्याएं कम हो सकती हैं। साथ ही उनके भाई को नजर दोष और असफलता से भी मुक्ति मिल सकती है।
रक्षा बंधन के उपाय
- भाई को राखी बांधने से पहले बहनें देवी-देवताओं की पूजा करें। राखियों को गंगाजल से छूकर पवित्र करें और फिर शुभ मुहूर्त में अपने भाई की कलाई पर बांधें। इससे राखी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आपके भाई को नजर नहीं लगेगी और वो नकारात्मक ऊर्जा से दूर रहेंगे।
- यदि आप अपने भाई को सफल देखना चाहती हैं तो राखी बांधने के बाद उनके नाम से गाय को चारा खिलाएं और गौ माता की सेवा करें। इससे आपको और उन्हें दोनों को पुण्य मिलेगा व पुराने जन्मों के पाप नष्ट हो जाएंगे। साथ ही तरक्की की राह में आ रही परेशानियां खत्म होंगी और भाग्य बलवान होगा।
- यदि आपका भाई हर समय बीमार रहता है या आए-दिन वो किसी न किसी समस्या में फंस जाता है तो इस पावन दिन देवी-देवताओं की पूजा करने के बाद शुभ मुहूर्त में उनकी कलाई पर राखी बांधें। राखी बांधने के बाद नमक से उनकी नजर उतारें। साथ ही कुत्ते को रोटी खिलाएं। इस उपाय से उन्हें नजर दोष से मुक्ति मिलेगी और सफलता के नए रास्ते खुलेंगे।
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
