
जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 48 साल की महिला से दुष्कर्म मामले में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
अब अन्य पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
लेकिन उनकी ‘न्याय व्यवस्था पर भरोसा’ बढ़ने की वजह सिर्फ़ सज़ा तक सीमित नहीं है.
सर्वाइवर के एक रिश्तेदार ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी हिंदी को बताया “हम ख़ुश इसलिए नहीं हैं कि उसे सज़ा मिली है. हमारी चिंता यह थी कि हमारे रिश्तेदार की छवि ख़राब साबित न हो. उसने अपने राजनीतिक असर का इस्तेमाल करके मेरी रिश्तेदार का नाम, इज़्ज़त ख़राब की और मानसिक पीड़ा दी.”
निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत की अध्यक्षता करने वाले एडिशनल सिटी सिविल एंड सेशन्स जज संतोष गजानन भट ने ये फ़ैसला सुनाया.