
बिजनौर में ड्रोन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच नगीना और कोतवाली देहात में सीओ और थाना प्रभारी ने लोगों के बीच पहुंचकर जागरूकता फैलाई है। उन्होंने लोगों से बातचीत की और उन्हें ड्रोन से संबंधित जानकारी दी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि ड्रोन से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना या संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
गलतफहमी से अफवाहें फैलती
बिजनौर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन जैसी रोशनी दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही हैं। कई बार खिलौना हेलिकॉप्टर या हवाई जहाज की रोशनी को भी ड्रोन समझ लिया जाता है। इस प्रकार की गलतफहमी से अफवाहें फैलती हैं और लोगों में अनावश्यक भय पैदा होता है।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए रात में गश्त बढ़ा दी है। गांव-गांव में जनसभाएं और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी ड्रोन धारकों का सत्यापन और पंजीकरण किया जा रहा है। तकनीकी निगरानी के माध्यम से ड्रोन संबंधी सूचनाओं का विश्लेषण किया जा रहा है।
112 को तत्काल सूचित
पुलिस ने जिले की सभी ग्राम सुरक्षा समितियों से अपील की है कि ड्रोन के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर 112 को तत्काल सूचित करें। साथ ही कानून को अपने हाथ में न लें और अपराधी दृष्टिकोण से प्रभावित न हों। नियमों के अनुसार, 250 ग्राम से अधिक वजन वाले सभी ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य है।

अनाधिकृत रूप से ड्रोन उड़ाने या बिना अनुमति के इसका संचालन करने पर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। खिलौना हेलीकॉप्टर या ड्रोन आमतौर पर 250 ग्राम से कम वजन के होते हैं।
इनकी उड़ान क्षमता सीमित होती है। ये बच्चों के खिलौने जैसे चमकदार रंगों या LED लाइट वाले होते हैं। इनकी रिमोट कंट्रोल की रेंज 50 से 100 मीटर तक होती है। ये ड्रोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या स्थानीय बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।

पंजीकृत या प्रोफेशनल ड्रोन बड़े आकार के होते हैं। इनकी उड़ान क्षमता 20 मिनट से अधिक होती है। इनके पंखों पर स्थिर LED सिग्नल लाइट्स लगी होती हैं। इनमें कैमरा और रिकॉर्डिंग उपकरण लगे होते हैं। ये अधिक ऊंचाई पर उड़ सकते हैं और GPS तकनीक का प्रयोग करते हैं।
शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, अफवाह न फैलाएं और दूसरों को भी शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। ड्रोन का उपयोग करने से पहले अनिवार्य अनुमति और पंजीकरण अवश्य कराएं।