
बनारस में अब बिजली के लटकते तार नहीं दिखाई देंगे। पीएम मोदी 2 अगस्त को बनारस दौरे पर हैं। इस दौरान वह करीब 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

बनारस में अब लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पूरे शहर अब बिजली के लटकते तारों से मुक्त होगा। इसके लिए पीएम मोदी 2 अगस्त को स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत 880 करोड़ रुपये की अंडरग्राउंड केबल बिछाने की योजना की आधारशिला रखेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वह करीब 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। परियोजाओं में शिक्षा, पर्यटन, हॉस्पिटल का विकास होगा। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये जारी होंगे।
8 कच्चे घाट होंगे पक्के
पीएम मोदी पर्यटन को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें नदी के किनारे 8 कच्चे घाटों के पुनर्विकास किया जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी कालिका धाम में विकास कार्य, शिवपुर में रंगीलदास कुटिया में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का उद्घाटन करेंगे। कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियांव का विकास, सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर अंचल में शहरी सुविधा केंद्रों, लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर का पुनर्विकास और संग्रहालय के नवीनीकरण जैसे काम होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कंचनपुर में एक शहरी मियावाकी वन के विकास और शहीद उद्यान तथा 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण की भी आधारशिला रखेंगे।
छितौनी-शूल टंकेश्वर सड़क होगी चौड़ी
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में सड़क चौड़ीकरण तथा लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।
बनेगा होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल
प्रधानमंत्री मोदी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन सुविधाओं सहित हाईटेक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना का उद्घाटन करेंगे। वे एक होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा नगरपालिका सीमा के भीतर अपग्रेड हुए 53 स्कूलों का उद्घाटन होगा। नया जिला पुस्तकालय का निर्माण और जखिनी, लालपुर में सरकारी उच्च विद्यालयों का कायाकल्प भी करने योजना शामिल है।
बनेगा सिंथेटिक हॉकी टर्फ
वाराणसी में विश्व स्तरीय खेल इंफ्रा बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कानून प्रवर्तन कर्मियों के लिए पीएम प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) रामनगर में 300 क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) बैरक की आधारशिला रखेंगे।