
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत–पाकिस्तान संघर्ष के दौरान सीज़फ़ायर को लेकर ‘मध्यस्थता’ वाले दावे को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चल रही बहस के दौरान दिए गए भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की और न अब करेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार दोहरा चुके हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में भूमिका निभाई थी.
केंद्र सरकार पहले भी ट्रंप के दावों को ख़ारिज कर चुकी है और अब पीएम मोदी ने संसद में ट्रंप का नाम लिए बिना इन दावों को निराधार बताया.
पीएम मोदी ने लोकसभा में लगभग दो घंटे का भाषण दिया. उनके भाषण के दौरान विपक्षी सांसद बीच-बीच में सवाल उठा रहे थे.