
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में सिरीज़ का आख़िरी टेस्ट, क्रिकेट के रोमांच की हर कसौटी पर खरा उतरा. आख़िरी लम्हों तक कोई ये कह पाने की स्थिति में नहीं था कि कौन सी टीम बाज़ी मारेगी.
मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज़ के एल राहुल ने जो कहा उससे साबित हो जाता है कि ये टेस्ट क्यों क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार मैच रहेगा.
के एल राहुल ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे थे. जिस तरह से दोनों टीमों ने सिरीज़ खेली है, इस सवाल का जवाब मिल गया है.”
मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज जब अपनी एक ‘ग़लती’ की वजह से ट्रोल हो रहे थे वही मोहम्मद सिराज पांचवें दिन मैच विनर साबित हुए.
इसके अलावा भी इस मैच में ऐसे कई लम्हे आए जो या तो टर्निंग प्वाइंट साबित हुए या हो सकते थे. नज़र डालते हैं ऐसे ही पांच यादगार लम्हों पर