
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा कर दी है.
इसके साथ ही उन्होंने रूस के साथ व्यापार करने को लेकर जुर्माने की भी बात कही है. यह कैसा और किस तरह का जुर्माना होगा, यह अभी तक साफ़ नहीं है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया के 100 देशों पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर कोई देश अमेरिकी सामान पर ज़्यादा आयात शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश से आने वाली चीज़ों पर ज़्यादा टैरिफ़ लगाएगा. ट्रंप ने इसे ‘रेसिप्रोकल टैरिफ़’ कहा है.
अप्रैल में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. उस समय ट्रंप ने कहा था कि भारत अमेरिका से ट्रेड डील कर सकता है.