
IND vs ENG: जो रूट का शानदार प्रदर्शन लॉर्ड्स टेस्ट में भी जारी है। पहले दिन रूट 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब दूसरे दिन 1 रन लेते ही वह सैकड़ा पूरा कर लेंगे।
IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड का लॉर्ड्स में आमना-सामना हो रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए। पहले दिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) एक ही ओवर में चलते बने। नितीश कुमार रेड्डी ने 14वें ओवर में सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ओली पोप ने क्रीज पर जमने की कोशिश की लेकिन अपने अर्धशतक से 6 रन दूर रह गए। इसके कुछ देर बाद ही हैरी ब्रूक भी 11 रन बनाकर बुमराह का शिकार बन गए। यहां से जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और 5वें विकेट के लिए शानदार 79 रनों की साझेदारी की।
एक रन लेते ही छू लेंगे बड़ा मुकाम
दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रूट के पास अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ने का शानदार मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। अब उन्हें अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना होगा। रूट दूसरे दिन एक रन लेते ही अपना सैकड़ा पूरा कर लेंगे। फिलहाल वह 99 रन बनाकर नाबाद हैं।
जो रूट के नाम 156 टेस्ट मैचों की 284 पारियों में 36 शतक और 67 अर्धशतक दर्ज हैं। एक रन अपने खाते में जोड़ते ही रूट टेस्ट क्रिकेट में 37 शतक अपने नाम कर लेंगे और स्टीव स्मिथ को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5वें सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल रूट और स्टीव स्मिथ 36-36 शतक के साथ बराबरी पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 51
- जैक कैलिस – 45
- रिकी पोंटिंग – 41
- कुमार संगकारा – 38
- स्टीव स्मिथ – 36
- जो रूट – 36
जो रूट ने जहां टेस्ट में 36 शतक जड़े हैं तो वहीं वनडे में 18 शतक लगाए हैं। इस तरह उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 54 शतक हैं। अब एक और शतक जड़ते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी कर लेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 100 शतक जड़े हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर – 100
- विराट कोहली – 82
- रिकी पोंटिंग – 71
- कुमार संगकारा – 63
- जैक कैलिस – 62
- हाशिम अमला- 55
- जो रूट – 54
- महेला जयवर्धने – 54