
जो रूट लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान रूट ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। रूट ने शतक पूरा करने से पहले ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जो रूट के पास पहले ही दिन शतक पूरा करने का शानदार मौका था लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक वह 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे छोर पर उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स का साथ मिला जो 39 रन बनाकर नाबाद हैं।
जो रूट भले ही अपना शतक पहले दिन पूरा नहीं कर सके लेकिन 99 रन बनाकर भी इतिहास रच दिया। दरअसल, रूट इंग्लैंड में 7000 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड की सरजमीं पर रूट के नाम पहले से ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। अब 99 रन बनाते ही उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 7000 रन बनाने का बड़ा कीर्तिमान रच दिया।
इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
- जो रूट – 7000
- एलिस्टर कुक – 6568
- ग्राहम गूच – 5917
इससे पहले जो रूट ने अपनी पारी में 45 रन बनाते ही भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। इस तरह वह भारत के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इस पारी के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 4000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा भी कर दिखाया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में अपने खाते में 33 रन करते ही वह भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए । इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ही यह कमाल कर पाए थे। अब इस खास क्लब में जो रूट का नाम भी शामिल हो गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रिकी पोंटिंग – 4795
- महेला जयवर्धने – 4563
- कुमार संगकारा – 4287
- जो रूट – 4066