
जापान के स्थानीय ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया है कि होक्काइडो प्रान्त के उत्तरी इलाक़े में सुनामी की लहरें पहुंच गई हैं. अनुमान लगाया गया है कि लहरों की ऊंचाई लगभग 12 इंच है.
सुनामी ने होक्काइडो के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित बंदरगाह शहर नेमुरो को प्रभावित किया. जापान के अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि सुनामी की लहरें ज़्यादा ऊंची हो सकती हैं.
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा कि अधिकारी ‘स्थिति का आकलन कर रहे हैं’. उन्होंने कहा कि किसी भी राहत बयाव कार्य में ‘इंसानों को प्राथमिकता दी जाएगी’.
अभी तक किसी भी तरह के नुक़सान की पुष्टि नहीं हुई है. प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने नागरिकों से तटों से दूर रहने और ऊंचे इलाक़ों में जाने की अपील की है.
यह सुनामी रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आए भूकंप के बाद आई है. यूएस जिओलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने भूकंप की तीव्रता 8.8 बताई है.
इससे पहले इसकी तीव्रता 8.0 और फिर 8.7 बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित किया गया.