
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने यह जानकारी दी है.
हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो लोगों की मौत की बात कही है.
सीएम सुक्खू ने कहा, “मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है. कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं.”
सीएम ने प्रशासन को राहत बचाव कार्य में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिए हैं.
वहीं, मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने बताया, “जेल रोड के आसपास पांच किलोमीटर का इलाक़ा प्रभावित हुआ है. जेल रोड के पास जो मोहल्ला है, वहां के तीन लोगों की मौत हो गई है. एक महिला की तलाश जारी है.”
उन्होंने बताया, “भारी बारिश के साथ काफी मलबा जमा हुआ है. इसे हटाने और सड़क को खोलने का काम चल रहा है. कई घरों को नुक़सान पहुंचा, जिसकी वजह से लोग सुरक्षित स्थानों पर गए हैं. प्रशासन की ओर से भी रिलीफ़ कैंप