
भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स के खेलने को लेकर जो रूट ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वोक्स खेलने के लिए तैयार हैं.
चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्रिस वोक्स के खेलने से जुड़े सवाल पर जो रूट ने कहा, “आपने शायद उन्हें ड्रेसिंग रूम में सफ़ेद जर्सी में देखा होगा, वह भी हम सब की तरह पूरी तरह से मैदान में हैं.”
उन्होंने कहा, “यह उस तरह की सिरीज़ रही है, जहां खिलाड़ियों को जोखिम उठाना पड़ा है. उम्मीद है कि ऐसा न हो… और ज़रूरत पड़ने पर वह तैयार हैं.”
सिरीज़ के पांचवें और आख़िरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुक़सान पर 339 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया गया था.
इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की ज़रूरत है. वहीं भारत को इस मैच को जीतने के लिए चार विकेट लेने होंगे.
क्रिस वोक्स के कंधे पर चोट की वजह से उनके खेलने को लेकर स्थिति साफ़ नहीं थी. लेकिन, जो रूट ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर वोक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतर सकते हैं.