
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले के शिलाई गांव में हाल ही में हुई एक अनोखी शादी को लेकर काफ़ी चर्चा और बहस हो रही है.
कुंहाट गांव की सुनीता चौहान ने दो सगे भाइयों प्रदीप नेगी और कपिल नेगी से एक साथ शादी की है.
यह शादी अनुसूचित जनजाति का दर्ज प्राप्त हाटी समुदाय की पुरानी बहुपति प्रथा के तहत हुई है, जिसे स्थानीय भाषा में ‘जोड़ीदारा’ या ‘जाजड़ा’ कहा जाता है.
सिरमौर के ट्रांस गिरी इलाके़ में हुई इस शादी में सैकड़ों ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए. पारंपरिक व्यंजन, लोकगीत और नृत्य ने इस आयोजन को और यादगार बना दिया.
यह शादी जहां एक सांस्कृतिक परंपरा का उदाहरण है, वहीं मौजूदा दौर में इसने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.