
Bijnor News बिजनौर के हिरनाखेड़ी गांव में बुग्गी पलटने से ममेरे और फुफेरे दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि गांव निवासी वीरेंद्र सिंह बुग्गी में कटरे को जोड़कर उसे प्रशिक्षित कर रहे थे तभी उसने अचानक दौड़ लगानी शुरू कर दी और बुग्गी पलट गई।
संवाद सहयोगी, जागरण, चांदपुर (बिजनौर)। थाना क्षेत्र के ग्राम हिरनाखेड़ी में बुग्गी पलटने से उसके नीचे दबकर ममेरे-फुफेरे दो भाइयों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।
इकलौती संतान थे दोनों
थाना क्षेत्र के ग्राम हिरना खेड़ी निवासी वीरेंद्र सिंह सोमवार की देर शाम बुग्गी में नया कटरा जोड़कर उसे प्रशिक्षित कर रहे थे। बुग्गी पर वीरेंद्र सिंह के साथ उनका नाती 13 वर्षीय अनिरुद्ध सिरोही उर्फ कुश कुमार पुत्र दीपक सिरोही निवासी मुरलीवाला थाना अफजलगढ़ व पौता 6 वर्षीय लव कुमार पुत्र जितेंद्र भी बैठे थे। दोनों अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।