
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ ख़त्म हुआ.
कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जुझारू बल्लेबाज़ी की बदौलत, पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने यह टेस्ट ड्रॉ करा लिया.
मैच के ख़त्म होने से क़रीब एक घंटा पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच पर मौजूद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ करने का प्रस्ताव दिया.
लेकिन उस समय दोनों बल्लेबाज़ अपने-अपने शतक के क़रीब थे और उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया.
दरअसल तब रवींद्र जडेजा 89 रन और वाशिंगटन सुंदर 80 रन बना कर क्रीज़ पर डटे हुए थे और अपने-अपने शतकों की ओर बढ़ रहे थे.