अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि ‘मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है’.
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.
साथ ही उन्होंने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
गुरुवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. अगर वे अपनी बर्बाद होती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ डुबोना चाहते हैं, तो करें मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.”
उन्होंने कहा, “हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक. इसी तरह, रूस और अमेरिका के बीच भी लगभग कोई व्यापार नहीं होता और यही ठीक है.”
ट्रंप ने आगे लिखा, “साथ ही, रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अब भी राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें कहिए कि अपने शब्दों पर ध्यान दें. वो बहुत ख़तरनाक ज़मीन पर क़दम रख रहे हैं!”






