
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ओर से आज दोपहर 2 बजे कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2025 जुलाई सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से रिजल्ट चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा का आयोजन 5 एवं 7 जुलाई को हुआ था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2025 जुलाई सेशन की परीक्षा का आयोजन 5 एवं 7 जुलाई को करवाया गया था। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था उनका रिजल्ट (CSEET July Result 2025) आज यानी 16 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया जायेगा। परिणाम इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया जायेगा। इसके बाद परीक्षार्थी साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही संस्थान की ओर से सभी कैंडिडेट्स का इंडिविजुअल विषय के अनुसार ब्रेकअप जारी करेगा। छात्र इससे सभी विषयों में प्राप्त अंकों की जानकारी अलग अलग प्राप्त कर सकेंगे। नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यूनिक आईडी नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
- आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्लिक हियर टू व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल (यूनिक आईडी नंबर, जन्मतिथि) डिटेल भरकर सबमिट करना है।
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे चेक करने के साथ ही आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए ये है न्यूनतम क्वालिफाइंग पर्सेंटेज
आईसीएसआई सीएसईईटी में क्वालीफाई होने के लिए अभ्यर्थियों को सभी सब्जेक्ट्स को मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि सभी पेपरों में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जुलाई 2025 से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
फिजिकल कॉपी नहीं होगी जारी
सीएसईईटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि आईसीएसआई की ओर से अंक विवरण की फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएंगी। सभी परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से सीधे डॉक्युमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा से संबंधित अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।