
यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं निमिषा प्रिया के मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
केरल की नर्स निमिषा प्रिया यमन के सना में केंद्रीय कारागार में बंद हैं.
पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.

पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केरल सरकार उन सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है, जो निमिषा प्रिया की रिहाई और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं.”
यमन में निमिषा प्रिया को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है.