
IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से मात देने के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी को घोषित करने में अधिक समय क्यों लगाया अब इसका भी भेद खुल गया है।
भारतीय टीम को जब लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो उसके बाद कप्तान शुभमन गिल को काफी ज्यादा आलोचना भी झेलनी पड़ी। उस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज सभी के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल करेगी वह एकतरफा तरीके से इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी, लेकिन युवा कप्तान के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से पलटवार करने के साथ दूसरे टेस्ट को 336 रनों से अपने नाम किया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी को 427 रनों के स्कोर पर घोषित किया था, जिसको लेकर सभी के मन में एक सवाल था कि पारी आखिर देर से क्यों घोषित की गई, जिसका अब राज खुल गया है।
कोच मोर्कल ने खोला राज बताया आखिर क्यों लिया गया ये फैसला
एजबेस्टन टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने दिन के आखिरी सेशन में थोड़ी देर अधिक बल्लेबाजी करने के बाद अपनी दूसरी पारी को घोषित किया था, जिसमें इंग्लैंड को फिर 20 ओवर्स खेलने को मिले। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि टीम इंडिया अपनी पारी पहले घोषित कर सकती थी जिसको लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने जवाब दिया कि हमने इस बारे में दिन भर बहुत बात की। लेकिन मुझे लगता है कि हम देखते हैं कि यह अभी भी एक अच्छा विकेट है। हमारे खिलाड़ी भी अंत में 4 या 5 रन प्रति ओवर की दर से काफी आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में हम कुछ अतिरिक्त रन बनाना चाहते थे ताकि मैच में इंग्लैंड को पूरी तरह से बाहर किया जा सके। हमने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर उनके तीन विकेट भी हासिल कर लिए थे, जो हमारे लिए किसी बोनस से कम नहीं थे।
सिराज और आकाश दीप का एजबेस्टन टेस्ट में गेंद से दिखा कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जहां एकतरफ इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के 2 तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का इस मैच में गेंद से कमाल देखने को मिला। सिराज और आकाश दीप ने मिलकर इस मुकाबले में कुल 16 विकेट हासिल किए, जिसमें से सिराज ने जहां 7 विकेट लिए तो वहीं आकाश दीप 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा।