
बिजनौर के नगीना कोतवाली देहात थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को एसपी अभिषेक झा ने लाइन हाजिर कर दिया है। पिछले दो महीनों में क्षेत्र में हुई कुंडल स्नैचिंग और अन्य अपराधों के अनावरण में लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई। धर्मेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है।
कठोर विभागीय कार्रवाई की
उनकी जगह नूरपुर थाने के गोरक्षधाम चौकी प्रभारी प्रवेज कुमार को कोतवाली देहात का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसपी अभिषेक झा ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों की जांच में पूरी सतर्कता बरतें। अपराधों की विवेचना और अनावरण में लापरवाही पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।