
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास जेल में कैश बरामद होने के बाद सख्ती की गई है. अब अली को नैनी सेंट्रल जेल की ‘फांसी घर’ वाली हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा. यह सेल अन्य बैरकों से काफी दूर है और इसकी 24 घंटे निगरानी की जाती है.
प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल सुरक्षा के दृष्टिगत काफी तगड़ी मानी जाती है, लेकिन इसकी सुरक्षा पर सवाल तब उठा जब बीते दिनों डीआईजी राजेश श्रीवास्तव ने इसका औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद अली अहमद के बैरक की जांच की गई तो उसके पास से नगदी बरामद हुई. अली माफिया अतीक अहमद का बेटा है. साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी भी है.
उसकी बैरक से नगदी बरामद होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी में तैनात डिप्टी जेलर कांति देवी और जेल वार्डर संजय द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दे दिए गए.