नजीबाबाद की सुरक्षित कॉलोनी में द्वारिकेश शुगर मिल के जीएम शत्रुघ्न शेखावत के घर चोरों ने 15 तोला सोना, चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ली। परिवार राजस्थान गया था। CCTV में चोरों की तस्वीरें मिली हैं।
विस्तार
बिजनौर जनपद के द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज की सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी में चोरों ने बड़ी सेंध लगाई है। चीनी मिल के जीएम (मैटीरियल) शत्रुघ्न शेखावत के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार, शेखावत 14 जून को परिवार सहित राजस्थान गए थे। इसी बीच 17/18 जून की रात चोरों ने उनकी अनुपस्थिति में वारदात को अंजाम दिया।
चोर बाउंड्रीवॉल पर लगे कंटीले तार काटकर कॉलोनी में घुसे और जीएम के आवास पर लगा कुंडा काटकर भीतर दाखिल हो गए। चोरों ने सीधा उस सेफ को निशाना बनाया, जिसमें करीब 15 तोला सोना, चांदी के आभूषण, कटोरियां और एक लाख से अधिक नकदी रखी थी।
बुधवार को जब घर की सफाई करने आए कर्मचारी ने टूटा हुआ कुंडा देखा, तब चोरी की जानकारी मिल पाई। इसके बाद GM राजस्थान से तुरंत लौटे और नगीना देहात थाने में रिपोर्ट दी।
पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी जानकार की मिलीभगत से की गई है, जिसे जीएम के परिवार के बाहर होने की पूरी जानकारी थी।
मामले की जांच की जा रही है और कॉलोनी के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की गतिविधियां भी कैद हुई हैं।