
DGCA: एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े के सभी विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाई गई है। विमानन निदेशालय ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे के बाद यह कदम उठाया गया है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेडे़ की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया। यह कदम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के एक दिन बाद उठाया गया है, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 विमान हैं। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह तत्काल प्रभाव से अपने जेनएक्स इंजन से लैस बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव (मेंटनेंस) कार्य करे। ये कार्य डीजीसीए के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वय से किए जाएंगे।
एअर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही व्यक्ति जीवित बच पाया।
डीजीसीए ने कहा कि बी787-8/9 विमानों में पिछले 15 दिनों के दौरान बार-बार आई खराबी की समीक्षा के आधार पर रखरखाव कार्यों को तत्काल बंद कर दिया जाना चाहिए।
जीई एयरोस्पेस ने कहा-हम जांच में सहयोग के लिए तैयार
जीईएनएक्स इंजन, जीई एयरोस्पेस द्वारा बनाए जाते हैं। गुरुवार को जीई एयरोस्पेस ने कहा कि वह एयर इंडिया और अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग देने के लिए तैयार है। जीई एयरोस्पेस के प्रवक्ता ने कहा, हमने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है।