

स्मार्टफोन में प्राइवेसी फीचर्स के जरिए ऑडियो वीडियो या जरूरी फाइल्स को सुरक्षित रख सकते हैं और अनावश्यक विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते हैं। गूगल ने फोन चोरी होने पर डेटा सुरक्षित रखने के लिए थेफ्ट डिटेक्शन लॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं। यूजर गूगल अकाउंट में एडवर्टाइजिंग आइडी को डिलीट कर अनावश्यक विज्ञापनों को बदल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में अपने ऑडियो, वीडियो या जरूरी फाइल्स को सुरक्षित रखना हो या फिर अनावश्यक विज्ञापनों से छुटकारा पाना होना हो, ये सभी काम प्राइवेसी फीचर्स के जरिए कर सकते हैं। फोन की सेटिंग में बहुत अंदर होने की वजह से अक्सर लोग ऐसे फीचर्स से अपरिचित रह जाते हैं। यहां हम डिटेल में इन फीचर्स के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।
फोन चोरी होने पर ऐसे सुरक्षित रहेगा डेटा
पर्सनल डेटा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए गूगल ने कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी लास्ट डिवाइस प्रोटेक्शन थेफ्ट प्रोटेक्शन को टैप करना होगा। इसमें पहला फीचर ‘थेफ्ट डिटेक्शन लॉक’ है, यानी अगर स्क्रीन यह डिटेक्ट करती है कि आपका फोन कोई छीन रहा है, तो यह स्वतः लाक हो जाएगी।
ऐसे में आपके निजी डेटा का आसानी से एक्सेस नहीं मिलेगा। इसके अलावा एंड्रायड में नया ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर भी होता है। इसमें सबसे खास फीचर है- ‘रिमोट लाक’, अगर यह एनेबल है तो आप फोन को किसी लैपटाप जैसी अन्य डिवाइस (जिसमें आपके गूगल अकाउंट से लाग-इन हो) से फोन को लॉक कर सकते हैं।
अगर आप गूगल सर्विसेज का हिस्सा हैं तो आपके सर्च हिस्ट्री के आधार पर विज्ञापन दिखना तय है। कई बार अनावश्यक विज्ञापनों की बाढ़ आ जाती है। हालांकि, विज्ञापनों को बंद करना संभव नहीं है, पर उसे बदल जरूर सकते हैं। प्रत्येक गूगल अकाउंट में एक यूनिक एडवर्टाइजिंग आइडी होती है, जो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करती है।
अगर डाटा शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो इस आईडी को डिलीट कर सकते हैं, जिससे नए तरह के विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सेटिंग में जाकर गूगल ऑल सर्विसेज एड पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीट एडवर्टाइजिंग आईडी का आप्शन चुनें। इससे यह आइडी रिसेट हो जाएगी।
रोक सकते हैं लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन
ओटीपी, बैंक से मैसेज या वाट्सएप नोटिफिकेशन आपको लॉक स्क्रीन पर ही दिख जाते हैं। अक्सर इसमें महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारियां होती हैं। हालांकि, हर बार किसी नोटिफिकेशन के लिए फोन का अनलॉक आपके लिए सुविधाजनक नहीं होगा।
ऐसे में आप जरूरी कंटेंट को छिपा सकते हैं, लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आने पर केवल ऐप का आईकन दिखेगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन और ‘हाइड कंटेंट’ पर क्लिक करना होगा