राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उप राज्यपाल डॉ. बीडी मिश्रा का इस्तीफ़ा स्वीकर कर लिया है.

पीआईबी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हरियाणा और गोवा के नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं. वहीं लद्दाख में नए उप राज्यपाल की नियुक्ति भी की गई है.

पीआईबी के मुताबिक प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष हरियाणा के राज्यपाल होंगे. वहीं पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

कविंदर गुप्ता लद्दाख के नए उप राज्यपाल होंगे.