

ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा को संबोधित करेंगे.
सोमवार सुबह 11 बजे लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हुआ. इस दौरान पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान लोकसभा में हंगामा हुआ.
स्पीकर ओम बिरला ने सभी सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की.
उन्होंने कुछ सांसदों का नाम लेकर कहा कि “आप सब ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए, फिर आप सदन बाधित कर रहे हैं. आप सदन क्यों नहीं चलने दे रहे? प्रश्नकाल सबसे महत्वपूर्ण समय है.”
इसके बाद ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.