
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पर मैच फ़ीस का 15 फ़ीसदी जुर्माना लगा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मोहम्मद सिराज को आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
ये ऑर्टिकल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज़ के आउट होने पर भाषा या किसी काम से उनका अपमान करना या आक्रामक तेवर दिखाने से जुड़ा हुआ है.
मैच के चौथे दिन सिराज ने बेन डकेट का विकेट लेने पर आक्रामक तेवर दिखाए. सिराज पर जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है. 24 महीने की समय अवधि में सिराज को ये दूसरा डिमेरिट प्वाइंट मिला है.
अगर 24 महीने की समय अवधि में किसी खिलाड़ी को चार या उससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उस पर कुछ मैचों का बैन लगाया जा सकता है.
वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं. मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने की ज़रूरत है.