
युद्धग्रस्त देश यमन में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी. निमिषा को एक स्थानीय व्यक्ति और उनके पूर्व बिज़नेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई थी.
साल 2017 में महदी का शव पानी की टंकी से बरामद किया गया था.
यमन में इस्लामी शरिया क़ानून है इसलिए निमिषा प्रिया को बचाने का एक रास्ता यही था कि अगर महदी परिवार ब्लड मनी के बदले निमिषा को माफ़ करता है तो वो फांसी की सज़ा से बच सकती हैं.
निमिषा और उनके परिवार की यही एकमात्र उम्मीद थी. हालांकि निमिषा के परिवार का कहना है कि फांसी की तारीख़ 16 जुलाई मुकर्रर कर दी गई है.