
बांग्लादेश के मैमनसिंह में स्थित फ़िल्मकार सत्यजीत रे के पैतृक घर को ढहाने के निर्णय पर भारत सरकार ने गहरा अफ़सोस जताया है.
बांग्लादेशी अख़बार द डेली स्टार की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत का उपयोग पहले मैमनसिंह शिशु एकेडमी के रूप में किया जाता था. अब वहां एक नई इमारत बनाए जाने की योजना है.
रे परिवार का यह लगभग एक सदी पुराना घर मैमनसिंह के हरिकिशोर रे चौधरी रोड पर स्थित है. बांग्ला साहित्य और कला के क्षेत्र में इस परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस भवन का निर्माण सत्यजीत रे के दादा, उपेंद्र किशोर राय चौधरी ने किया था.
भारत सरकार ने बांग्लादेश प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.