
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती छात्रा की मौत हो गई है.
छात्रा ने यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने से शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करवाया गया था.
छात्रा ने ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में कॉलेज के एक विभाग के विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
छात्रा के पिता का कहना है कि जांच समिति ने ग़लत रिपोर्ट देकर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया.
छात्रा के पिता ने बीबीसी हिंदी से कहा, “हम न्याय माँग रहे हैं. सिर्फ़ उन दोनों को अरेस्ट करने से नहीं होगा. वास्तव में ग़लत रिपोर्ट देकर मेरी बच्ची को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया. इंटरनल कमिटि के मेंबर अपराधी हैं. सरकार से विनती है कि उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त क़दम उठाए जाएं.”