
न्यूयॉर्क के एक मेडिकल सेंटर में 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत एमआरआई मशीन में खिंचने के कारण हो गई है. ये व्यक्ति मेटल (धातु) की भारी चेन पहन कर मशीन के पास चला गया था. चुंबकीय शक्ति की वजह से मशीन ने उस व्यक्ति को खींच लिया.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हादसा नासाऊ ओपन एमआरआई सेंटर में हुआ.
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति बिना अनुमति एक सक्रिय एमआरआई रूम में दाखिल हो गया था.
व्यक्ति की पत्नी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो अपना स्कैन करवाने एमआरआई रूम गई थीं. स्कैन के बाद उन्होंने अपने पति को अंदर बुलाया था लेकिन जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुए, गले में पहनी धातु की चेन मशीन की ओर खिंच गई और उन्हें ज़ोर से खींच लिया गया.
एमआरआई मशीनें बेहद शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करके शरीर के भीतर की विस्तृत छवियां बनाती हैं. आमतौर पर मरीजों को स्कैन से पहले धातु की सभी चीजें हटाने और अपने कपड़े बदलने के लिए कहा जाता है.