
कोई रैनसमवेयर गिरोह कितना ख़तरनाक हो सकता है इसकी एक ताज़ा मिसाल सामने आई है.
इस गिरोह ने ब्रिटेन की डेढ़ सौ साल से भी अधिक एक पुरानी कंपनी को ख़त्म कर दिया और देखते ही देखते इसके 700 कर्मचारी बेरोज़गार हो गए.
कहानी सिर्फ़ एक पासवर्ड से शुरू हुई थी. रैनसम गिरोह के हाथ एक ‘कमज़ोर पासवर्ड’ लग गया था और यही इस कंपनी के ख़ात्मे की वजह बन गया.
नॉर्थम्पटनशायर की परिवहन कंपनी केएनपी उन हजारों ब्रिटिश कंपनियों में से एक है जो इस तरह के हमलों की शिकार हुई हैं. हाल के महीनों में एम एंड एस, को-ऑप और हेरॉड्स जैसे बड़े नाम साइबर हमलों की चपेट में आए थे.
को-ऑप के सीईओ ने पिछले सप्ताह बताया था कि उसके सभी 65 लाख सदस्यों के डेटा चोरी हो गए हैं.