

जगदीप धनखड़ ने अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. 12 दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अगस्त 2027 में रिटायर होंगे, लेकिन अब स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया. उनके इस्तीफे के पीछे तीन थ्योरीज चल रही हैं जो कि सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.
‘मैं सही समय पर रिटायर होऊंगा, 2027 में, अगर भगवान ने चाहा तो!’, ये लाइन जगदीप धनखड़ ने 12 दिनों पहले दिल्ली में स्थित जेएनयू यूनिवर्सिटी में एक प्रोग्राम में बोला था. हालांकि, सोमवार (21 जुलाई) को उन्होंने उपराष्ट्रपति के तौर पर इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है.